बिहार राज्य से बाहर रह रहे सभी भाइयों से विनती है कि इस संकट के समय घबराए नहीं, संयम से काम लें और किसी भी तरह के परेशानी में आप अकेले नहीं हैं. आप चाहे किसी भी राज्य में फंसे हुए हों, बिहार सरकार आपके साथ खड़ी है. किसी भी तरह की आवश्यकता पड़ने पर आप बिहार सरकार द्वारा जारी किये गए निम्नलिखित हेल्पलाइन नंबर्स पर कॉल कर सकते हैं...
18003456138
01123792009
01123013884
01123014326
आपका
अमल कुमार
प्रदेश अध्यक्ष (युवा जदयू, दिल्ली प्रदेश)
नमस्कार, मैं अमल कुमार आपके प्रदेश का प्रतिनिधि बोल रहा हूँ. मैं प्रदेश की आम समस्याओं के समाधान के लिए आपके साथ मिल कर कार्य करने को तत्पर हूँ, चाहे वो हो क्षेत्र में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, समानता, प्रशासन इत्यादि से जुड़े मुद्दे या कोई सुझाव जिसे आप साझा करना चाहें. आप मेरे जन सुनवाई पोर्टल पर जा कर ऑनलाइन भेज सकते हैं. अपनी समस्या या सुझाव दर्ज़ करने के लिए क्लिक करें - जन सुनवाई.
I write and speak on the matters of relevance for technology, economics, environment, politics and social sciences with an Indian philosophical pivot.