“आज प्रदूषण के लगातार बढ़ते स्तर से राजधानी दिल्ली की जो दशा है, वह आज से 5-10 साल पहले बीजिंग की हुआ करती थी, जिस पर वहां की सरकार ने निरंतर कार्य करते हुए शहर की आबोहवा को शुद्ध बनाया. पर यह कहने में मुझे कतई गुरेज नहीं होगा कि दिल्ली में आप सरकार इस मुद्दे को लेकर असफल रही है.” (संजय कुमार)
बुराड़ी में आयोजित पार्टी कार्यक्रम में पहुंचे राष्ट्रीय अध्यक्ष (युवा जदयू) श्री संजय कुमार ने जनता के सम्मुख दिल्ली सरकार की असफलताओं को गिनाते हुए अपने विचार साझा किये. आगामी विधानसभा चुनावों में जनता दल यूनाइटेड को मजबूती देने और सशक्त बनाने के प्रयास पूरी गति से जारी हैं. इसी कड़ी से गत रविवार बुराड़ी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें राज्यसभा सांसद श्री रामनाथ ठाकुर, सांसद झंझारपुर श्री राम प्रीत मंडल, युवा जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री संजय कुमार, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्री मिथिलेश प्रसाद, दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष युवा जदयू श्री अमल कुमार, राष्ट्रीय कार्यालय सह प्रभारी श्री आशीष रंजन, श्री नागेंद्र, श्री अजय सहित पार्टी के प्रमुख पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने शिरकत की.
कार्यक्रम में राजधानी दिल्ली में आप सरकार की असफलताओं के बारे में चर्चा करते हुए माननीय संजय कुमार ने कहा कि दिल्ली सरकार ने प्रदूषण को कम करने के लिए कोई भी सार्थक प्रयास नहीं किया है, जिससे बच्चों, बुजुर्गों एवं बीमार लोगों का दिल्ली में सांस लेना दूभर हो गया है. सरकार प्रदूषण दूर करने के नाम पर केवल ओड-इवन का ड्रामा कर रही है, जनता को पूछना चाहिए कि आप सरकार ने कितने एयर प्यूरीफायर अब तक राजधानी में लगवाए हैं.
इसके साथ ही श्री संजय कुमार ने अपने विचार रखते हुए कहा कि आज ही के दिन यानि 24 नवम्बर, 2005 को हमारे आदरणीय मुख्यमंत्री बिहार, श्री नीतीश कुमार ने बिहार को बुलंदियों पर पहुँचाने की शपथ ली थी, जिस पर वह शत प्रतिशत खरे उतरे हैं. पिछले चौदह वर्षों में बिहार ने इतना विकास देखा है कि आज बिहार का व्यक्ति देश के किसी भी कोने में चला जाये पर स्वयं को गौरान्वित महसूस करता है. आज बिहार में बिजली, पानी, स्वच्छता को लेकर इतना कार्य किया गया है कि राजधानी उससे कहीं अधिक पीछे रह गयी है.
श्री संजय कुमार ने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि आने वाले लोकसभा चुनावों में जनता दल यूनाइटेड को आप मौका दें क्योंकि हम अपने नेता के कहे कथनों पर ही चलते हैं, माननीय नीतीश कुमार के दिए दिशा-निर्देश हम सभी कार्यकर्ताओं के लिए आज्ञा के समान है और यह सभी जानते हैं कि उन्होंने आज तक कोई भी गलत निर्णय या बयानबाजी नहीं की है. यदि राजधानी में जदयू को अवसर मिला तो प्रदूषण, बिजली, पानी, महिला सुरक्षा आदि सभी मुद्दों पर कार्य करते हुए हम दिल्ली में विकास की नयी इबारत लिखेंगे.
नमस्कार, मैं अमल कुमार आपके प्रदेश का प्रतिनिधि बोल रहा हूँ. मैं प्रदेश की आम समस्याओं के समाधान के लिए आपके साथ मिल कर कार्य करने को तत्पर हूँ, चाहे वो हो क्षेत्र में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, समानता, प्रशासन इत्यादि से जुड़े मुद्दे या कोई सुझाव जिसे आप साझा करना चाहें. आप मेरे जन सुनवाई पोर्टल पर जा कर ऑनलाइन भेज सकते हैं. अपनी समस्या या सुझाव दर्ज़ करने के लिए क्लिक करें - जन सुनवाई.
I write and speak on the matters of relevance for technology, economics, environment, politics and social sciences with an Indian philosophical pivot.