युवा जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय जी 1 जनवरी को इस्कॉन मंदिर में सपरिवार भगवान श्री कृष्ण की पूजा कर आशीर्वाद प्राप्त किये। हिन्दू धर्म में प्रथम स्थान भगवान को दिया गया है। इस धर्म में कई सारे देवी देवता की पूजा की जाती है। उन्हीं में से एक हैं भगवान कृष्ण।
महाभारत में भगवान श्री कृष्ण ने धर्मं की रक्षा करने के लिए और अधर्मियों का नाश करने लिए अर्जुन का सारथी बनकर मार्गदर्शन किया था। इसी भगवान कृष्ण के मंदिर को इस्कॉन मंदिर भी कहा जाता है। प्रसिद्ध इस्कॉन मंदिर को हरे रामा हरे कृष्णा मंदिर भी कहा जाता है। इस मंदिर की स्थापना 1998 में अच्युत कन्विदे ने की थी और यह मंदिर दिल्ली के पूर्व में स्थित है। इस्कॉन के मंदिर सारी दुनिया में है।
इस मंदिर का नाम एक विशेष अंग्रेजी भाषा के शब्दों को बनाकर किया गया – इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्ण कांशसनेस (इस्कॉन)। इस अध्यात्मिक संस्थान की स्थापना भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपद ने 1966 में न्यूयॉर्क में की थी। इस्कॉन के जो तत्त्व है उनका आधार 5000 साल पहले हुए भगवद्गीता पर आधारित है।
I write and speak on the matters of relevance for technology, economics, environment, politics and social sciences with an Indian philosophical pivot.