पश्चिम विधानसभा मंडल एक के जीएस लोन में नवनिर्वाचित नगर अध्यक्ष (भाजपा युवा मोर्चा) आदरणीय रिंकू सोनकर जी का भव्य स्वागत किया गया. कार्यक्रम के अंतर्गत भाजपा के बहुत से वरिष्ठ पदाधिकारियों ने युवा नगर अध्यक्ष रिंकू सोनकर जी को हार्दिक बधाइयाँ अर्पित की. श्री अभिषेक गुप्ता एवं उनकी कार्यमंडली के सफल संयोजन में हुए इस आयोजन के अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी के सभी वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं पदाधिकारीगण सम्मिलित हुए तथा माननीय रिंकू जी को मंगलकामनाएं प्रदान की.
ज्ञातव्य हो कि रिंकू सोनकर जी फ्रूट एंड वेजिटेबल वेलफेयर एसोसिएशन नवीन सब्जी मंडी के अध्यक्ष पद पर कार्यरत होकर मंडी से जुड़ी बुनियादी आवश्यकताओं का मुआयना और संबंधित अधिकारियों से सुधार के विषय में अक्सर वार्तालाप भी करते रहे हैं. सामाजिक तौर पर अग्रणी रहने वाले रिंकू जी बहुमूल्य प्रतिभा के धनी हैं, जिसके चलते उन्हें भाजपा युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष का पदभार सौंपा गया है.
इस आयोजन में रिंकू सोनकर जी को शुभकामनाएं देने के लिए बहुत से भाजपा नेता एवं कार्यकर्ता शामिल हुए, जिनमें श्री मान सिंह जी, विधानसभा प्रभारी पश्चिम मंडल के अध्यक्ष श्री गज्जी जी, राजाजीपुरम परिक्षेत्र से पार्षद श्री शिवपाल सावरिया जी, मंडल 3 के अध्यक्ष डॉ पांडे जी, वरिष्ठ नेता पुरुषोत्तम पुरी जी, पार्षद विजय गुप्ता जी, पूर्व पार्षद श्री नागेंद्र सिंह जी, महिला मोर्चा के सभी कार्यकर्ता, विशाल सिंह जी, शिव कुमार यादव जी, आईटी संयोजक विधानसभा मानस मिश्रा जी, सैफ हसनैन जी, आरिफ अब्बास जी, रजत पांडे जी, आकाश गुप्ता जी, अभिजीत जी, सुजीत शर्मा जी, सहसंयोजक पश्चिम विधानसभा आईटी भाई मनीष मौर्य जी, मिंटू भाई और सैकड़ों युवाओं ने आयोजन में सहभागीदारी करके नवनिर्वाचित अध्यक्ष का भव्य स्वागत किया तथा उनके प्रगतिशील भविष्य के लिए कामना की.
नमस्कार, मैं रिंकू सोनकर आपके क्षेत्र का प्रतिनिधि बोल रहा हूँ. मैं आप सब की आम समस्याओं के समाधान के लिए आपके साथ मिल कर कार्य करने को तत्पर हूँ, चाहे वो हो प्रदेश में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, समानता, प्रशासन इत्यादि से जुड़े मुद्दे या कोई सुझाव जिसे आप साझा करना चाहें. आप मेरे जन सुनवाई पोर्टल पर जा कर ऑनलाइन भेज सकते हैं. अपनी समस्या या सुझाव दर्ज़ करने के लिए क्लिक करें - जन सुनवाई.
I write and speak on the matters of relevance for technology, economics, environment, politics and social sciences with an Indian philosophical pivot.