कॉंग्रेस पार्टी के विधि प्रकोष्ठ के स्टेट कोऑर्डिनेटर राजीव द्विवेदी जी ने जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों के साथ प्रचार के अंतिम दिन अमेठी लोकसभा के गौरीगंज तहसील में व मुसाफिरखाना तहसील में साथ ही तिलोई तहसील में अधिवक्ता भाइयों से मुलाकात कर कांग्रेस पार्टी के घोषणा पत्र एलान पर लोगों से जनसंपर्क किया. जहां उन्होंने जनता से कांग्रेस प्रत्याशी श्री किशोरी लाल शर्मा जी के लिए, भारी बहुमत प्रदान करने हेतु जनता से अपील की.
सूत्रों के अनुसार, इस दौरान पार्टी की जनसभा में राहुल गांधी देश में जो पांच न्याय लाए हैं उस विषय पर चर्चा हुई जिसमें उन्होंने कहा कि वास्तव में यह न्याय देश के खुशहाली का प्रतीक है जिसमें युवा न्याय, किसान न्याय, नारी न्याय, मजदूर न्याय के माध्यम से भारत देश की कमजोर गरीब महिला आदिवासी दलित सभी के लिए उनके जीवन का क्रांतिकारी कदम है. डॉ. जनक कुशवाहा ने सभी लोगो से निवेदन करते हुए, कहा कि राहुल के मिशन को पूरा करने के लिए इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी अफजाल अंसारी को वोट देकर के इंडिया गठबंधन का सरकार बनाने में सहयोग प्रदान करें.
चर्चित समाचार के अनुसार, उन्होंने कांग्रेस की उपलब्धियां बताते हुए, कहा कि गरीब परिवार की एक महिला को 1 साल में ₹100000 देने का गारंटी राहुल गांधी ने दिया है जिससे गरीब महिलाएं अपने घर को चलते हुए, परिवार को संभालने एवं चलाने में सक्षम होगी वहीं इस योजना के तहत क्रांतिकारी बदलाव आएगा साथ ही साथ महिलाओं के जीवन स्तर में सुधार आएगा। इस विशेष मौके पर राजीव द्विवेदी के साथ में कांग्रेस पार्टी के तमाम कार्यकर्ताओं की मौजूदगी सराहनीय रही.
नमस्कार, मैं राजीव द्विवेदी आपके क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी बोल रहा हूँ. मैं क्षेत्र की आम समस्याओं के समाधान के लिए आपके साथ मिल कर कार्य करने को तत्पर हूँ, चाहे वो हो क्षेत्र में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, समानता, प्रशासन इत्यादि से जुड़े मुद्दे या कोई सुझाव जिसे आप साझा करना चाहें. आप मेरे जन सुनवाई पोर्टल पर जा कर ऑनलाइन भेज सकते हैं. अपनी समस्या या सुझाव दर्ज़ करने के लिए क्लिक करें - जन सुनवाई.
I write and speak on the matters of relevance for technology, economics, environment, politics and social sciences with an Indian philosophical pivot.