कानपुर जिले में कांग्रेस ग्रामीण कमेटी के तत्वावधान में सत्याग्रह का आयोजन किया। इस सत्याग्रह के दौरान कांग्रेसियों ने प्रदर्शन और जमकर नारेबाजी की। शहर के गोल चौराहे पर स्थित चंद्रशेखर आजाद की मूर्ति पर सैंकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ता एकत्रित होकर कॉंग्रेस नेता माननीय राहुल गांधी जी की सांसद सदस्यता खत्म किए जाने पर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।
कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने हाथों में सरकार विरोधी तख्तियां लेकर नारेबाजी किए। प्रदर्शन कर रहे काँग्रेस नेता राजीव द्विवेदी जी ने इल्जाम लगाया कि कूटरचना करके राहुल गांधी जी की सांसद सदस्यता खत्म करने का षड्यंत्र सरकार ने रचा है। इसलिए कांग्रेसियों ने सत्याग्रह का आयोजन किया है। देशभर में लगातार इस तरह के सत्याग्रह का आयोजन किया जा रहा है। देश की जनता को सरकार द्वारा किए गए षड्यंत्र को बताने का काम किया जा रहा है।
इसके साथ ही कॉंग्रेसियों ने कहा कि जिस तरह से विपक्षियों को निशाना बनाया जा रहा है, पहले कभी किसी सरकार में नहीं किया गया। हमारे नेता राहुल गांधी जी को षड्यंत्र रच सांसद की सदस्यता खत्म करने का काम सरकार के द्वारा किया गया है। जिसके विरोध में सत्याग्रह का आयोजन किया गया है। इस सरकार में ऐसा समय आ गया है कि आवाज उठाने वाली जनता पर कार्रवाई की जाती है और सदन में आवाज उठाने पर नेता की सदस्यता खत्म कर दी जाती है।