कानपुर की कल्याणपुर विधानसभा के गोवा गार्डन, सिद्धार्थ नगर, आवास विकास, मिर्जापुर, गोपाल नगर सोसाइटी, नानकारी इत्यादि क्षेत्र भारी बारिश के चलते सड़कें तालाब बन गई है। बारिश के पानी ने इन सभी क्षेत्रों में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा कर दी है। इसी समस्या को देखते हुए कॉंग्रेसी जननेता व उप्र कॉंग्रेस कमेटी विधि प्रकोष्ठ के समन्वयक एडवोकेट राजीव द्विवेदी जलमग्न क्षेत्रों का दौरा करेंगे और जनता की विभिन्न समस्याओं का जायजा लेंगे। विगत दो बार से यहां पहले सपा और वर्तमान में भाजपा विधायक जनता का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, लेकिन फिर भी यहां समस्याओं का अंबार लगा हुआ है।
ज्ञात हो कि बीते वर्ष भी जब एडवोकेट राजीव द्विवेदी के साथ साथ कॉंग्रेस के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने जब विधानसभा क्षेत्र के अशोकनगर, सिद्धार्थनगर, कश्यप नगर, राधापुरम आदि क्षेत्रों का पैदल भ्रमण किया था तो यहां सड़कें टूटी फूटी, जल निकासी अव्यवस्था, तालाब बनी सड़कें, जगह जगह कूड़े का ढेर नजर आया था। आम जनता को इन सभी समस्याओं से जूझते हुए देख एडवोकेट राजीव द्विवेदी ने बताया कि एक ओर भाजपा विकास की बात करती है और दूसरी तरफ आम लोगों की समस्याएँ भी उन्हें नजर नहीं आती है। सड़कों पर आ रहे सीवर के पानी से जनता का जीना मुहाल है और स्थानीय प्रशासन सोया हुआ है। उन्होंने कहा कि वह जनता की हर एक समस्या व मुद्दे को लेकर गंभीरता से कार्य कर रहे हैं और जिस तरह सरकार विकास के खोखले दावे कर रही है, आने वाले समय में कल्यानपुर की जनता उन्हें अच्छा सबक सिखाने के लिए तैयार है।