कॉंग्रेस पार्टी के नेता माननीय राहुल गांधी जी की संसद सदस्यता समाप्त होने के मामले में आज जिला जालौन में पार्टी के विधि प्रकोष्ठ के स्टेट कोऑर्डिनेटर राजीव द्विवेदी ने जिलाध्यक्ष दीपांशु समाधिया के साथ प्रेसवार्ता कर सरकार से सवाल पूछे और कहा कि देश में जनता की आवाज को उठाना गुनाह है, वैसे ही सरकार लोकतंत्र की हत्या करने पर तुली हुई है।
इस वार्तालाप के दौरान राजीव द्विवेदी जी ने भाजपा सरकार का पर्दाफ़ाश करते हुए कहा कि सरकार जनता की गाढ़ी कमाई को लूट रही है, जब बीजेपी सरकार से अदानी ग्रुप से जुड़े पांच सवाल पूछे गए तो सरकार तिलमिला गई और पिछड़ा वर्ग विरोधी जैसे आरोप लगाते हुए राहुल गांधी जी की सदस्यता खत्म कर दी गई। यहां तक कि अब तालिबानी सोच दिखाते हुए उन्हें आवास खाली करने का नोटिस भेज दिया गया है। राजीव जी ने कहा कि मोदी सरकार कितनी ही कोशिश कर ले, हम कॉंग्रेसी झुकने वाले नहीं हैं।
प्रेसवार्ता में राजीव द्विवेदी जी ने स्पष्ट किया कि चाहे भाजपा सरकार भरसक प्रयास कर ले लेकिन कॉंग्रेस अब पीछे हटने वाली नहीं है। अब पार्टी हर शहर, ब्लॉक, जिलों में "मेरा घर राहुल गांधी का घर" नाम से अभियान चलाएगी। इसके माध्यम से घरों में स्टीकर आदि चस्पा कर बीजेपी सरकार की तानाशाही का विरोध किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जितेंद्र मिश्रा, रहन सिद्दीकी, अमित पांडे, कमल दोहरे, शकुंतला देवी, राजेश प्रजापति, यूनुस ख्वाजा बख्श मंजूरी, मनमोहन सिंह इत्यादि सहित बड़ी संख्या में कॉंग्रेसी जन मौजूद रहे।