लखीमपुर खीरी हिंसा के बाद सीतापुर पीएसी गेस्ट हाउस में हिरासत में रखी गई कॉंग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के झाड़ू लगाने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जातिवादी बयान देकर दलित विरोधी मानसिकता का परिचय दिया। जिस पर प्रियंका गांधी ने कहा कि झाड़ू लगाना कोई छोटा काम नहीं है, बल्कि यह स्वाभिमान और सादगी का प्रतीक है।
प्रियंका गांधी के आवाहन पर शनिवार को यूपी की सभी जिला कॉंग्रेस कमेटियों ने भगवान वाल्मीकि मंदिर में झाड़ू लगाकर व पूजन करके समाज को संदेश दिया और साथ ही मुख्यमंत्री को स्पष्ट किया कि कॉंग्रेस देश के करोड़ों दलितों और महिलाओं का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगी। इसी कड़ी में कल्यानपुर विधानसभा के अंतर्गत कानपुर नगर ग्रामीण जिला कॉंग्रेस ने वाल्मीकि जी को दूध से नहलाया, उनका माल्यार्पण किया ,आशीर्वाद लिया और उसके बाद झाड़ू लगाकर पूरे प्रांगण की सफाई का कार्य किया। इस मौके पर उत्तर प्रदेश कॉंग्रेस कमेटी से प्रदेश समन्वयक राजीव द्विवेदी ने कहा कि,
"योगी बाबा के बिगड़े बोल ने पूरे वाल्मीकि समाज एवं नारी समाज का अपमान किया है। योगी जी जब तक बहन प्रियंका गांधी जी से माफी नहीं मांगते, तब तक कांग्रेसी सभी वाल्मीकि मंदिरों में एवं महापुरुषों की प्रतिमा के सामने झाड़ू लगाकर भाजपा के विचारो को साफ करते रहेंगे।"