कॉंग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू रविवार को कानपुर के बिठूर पहुंचे, जहां उन्होंने गंगा घाट पर पहुंच कर साथी कार्यकर्ताओं के साथ गंगा-आरती करते हुए चुनावी अभियान का आगाज किया। इस मौके पर कल्याणपुर विधानसभा से एडवोकेट राजीव द्विवेदी सहित बड़ी संख्या में कॉंग्रेस सहयोगीगणों ने अपने प्रिय नेता का स्वागत किया।
इस दौरान अपने संबोधन में श्री अजय कुमार ने भाजपा सरकार को किसान विरोधी बताया। अपराध, बेरोजगारी व महंगाई के मुद्दों पर सरकार को घेरते हुए उन्होंने कहा कि मतदाताओं के सामने केवल कांग्रेस ही एक मात्र विकल्प है। इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा कि प्रदेश में अपराध बढ़ रहे हैं, महिला सुरक्षा शून्य है, भाजपा सरकार में बहुत घोटाले हुए हैं, कुम्भ मेला तक भी घोटाले से नहीं बचा और बेरोजगारी, महंगाई और अपराध में प्रदेश अव्वल है।
इस मौके पर पूर्व विधायक भूधर नारायण, पूर्व सांसद राकेश सचान, जिलाध्यक्ष नगर ग्रामीण अमित पांडे, पूर्व विधायक नेकचन्द्र पांडे, पूर्व नगर ग्रामीण उषा रानी कोरी, शैलेंद्र दीक्षित, नौशाद आलम मंसूरी, करिश्मा ठाकुर, नरेश कटियार, विकास अवस्थी सहित बहुत से कॉंग्रेस मान्यगण मौजूद रहे। बैठक में इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय सिंह मर्तोलिया ने प्रदेश अध्यक्ष को उत्तर प्रदेश गौरव स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए सम्मान दिया।