चौतरफा खुशियां, मेले और चहल-पहल, यह सब भारत में त्योहारों की सबसे बड़ी पहचान है. हमारा देश त्योहारों का ही देश माना जाता है, जहां प्रत्येक धर्म, संप्रदाय या समुदाय अपने अपने धार्मिक रिवाजों को सप्रेम एक दूसरे के साथ मनाते हैं. इसी तरह के उल्लासपूर्ण त्यौहार का नाम है ईद, इस्लामी कैलेंडर के अनुसार नए चाँद के दिखने के साथ मनाया जाने वाला उत्सव ईद-उल-फितर या मीठी ईद के नाम से जाना जाता है. पवित्र कुरान के मुताबिक, रजमान के पाक महीने में रोजे रखने के बाद अल्लाह एक दिन अपने बंदों को बख्शीश और इनाम देता है. इसीलिए इस दिन को ईद कहते हैं. बख्शीश और इनाम के इस दिन को ईद-उल-फितर कहा जाता है.
ईद के दिन खासतौर से बनाई जाने वाली सेवईयां या शीर-खुरमे से मुंह मीठा करने के बाद छोटे-बड़े, अपने-पराए, दोस्त-दुश्मन गले मिलते हैं तो चारों तरफ मोहब्बत ही मोहब्बत नजर आती है और इस पाक खुशी से दमकते सभी चेहरे इंसानियत का पैगाम सभी को देते हैं.
किसी भी पर्व का असल मकसद इंसानियत और आपसी सौहार्द को कायम करना है और ईद का त्यौहार भी इसी आपसी भाईचारे और एकता का पैगाम हमें देता है. कुरान में भी साफ़ तौर पर यही कहा गया है कि केवल अल्लाह की इबादत काफी नहीं है बल्कि उसके बन्दों की मदद करना और सभी के साथ मिलजुल कर रहना सबसे बड़ा मजहब है और यही सच्ची इबादत भी है.
नमस्कार, मैं मोनू कनौजिया आपके क्षेत्र का प्रतिनिधि बोल रहा हूँ. मैं क्षेत्र की आम समस्याओं के समाधान के लिए आपके साथ मिल कर कार्य करने को तत्पर हूँ, चाहे वो हो क्षेत्र में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, समानता, प्रशासन इत्यादि से जुड़े मुद्दे या कोई सुझाव जिसे आप साझा करना चाहें. आप मेरे जन सुनवाई पोर्टल पर जा कर ऑनलाइन भेज सकते हैं. अपनी समस्या या सुझाव दर्ज़ करने के लिए क्लिक करें - जन सुनवाई.
I write and speak on the matters of relevance for technology, economics, environment, politics and social sciences with an Indian philosophical pivot.