लखनऊ जनपद के मोहम्मदपुर ग्राम (अपैया ब्लॉक, मोहन लाल गंज) में जिला काँग्रेस कमेटी द्वारा किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें जिला काँग्रेस के महत्वपूर्ण पदाधिकारियों एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने शिरकत की। इस सम्मेलन में श्री वेद प्रकाश त्रिपाठी जी ने कहा कि किसान विरोधी तीनों कृषि कानून किसानों के हित में सरकार ये काले कानून वापस ले। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव श्री शैफ अली नकवी, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री वेद प्रकाश त्रिपाठी, जिला प्रभारी श्री रमेश शुक्ला, पूर्व सांसद प्रत्याशी नरेन्द्र गौतम, ब्लॉक अध्यक्ष श्री अंकुश शर्मा, श्री राम दास दिवाकर, श्री परवेज़ मंसूरी, श्री राजेश कनौजिया, श्री अवधेश पाल, श्री गोबर्धन पाल, श्री राजेश धीमान, श्री हसमुद्दीन, श्री लक्ष्मी नारायण गौतम, श्री जितेंद्र रावत सम्मिलित रहे। श्री वेद प्रकाश त्रिपाठी जी ने आर. के चौधरी के पार्टी छोडने पर कहा कि श्री चौधरी मौका परस्त हैं, इनकी कोई विचार धारा नहीं है, ये स्वार्थी है, सभी दलों में आते जाते रहते हैं और जनता इन्हें नकार चुकी है।
I write and speak on the matters of relevance for technology, economics, environment, politics and social sciences with an Indian philosophical pivot.