निर्मल हिंडन कार्यक्रम के तहत शिवालिक की तलहटी में बसे कोठरी, बहलोलपुर गांव मे आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कृषि उत्पादन आयुक्त एंव बेसिक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. प्रभात कुमार द्वारा प्रभात जैव विविधता पार्क का उद्घाटन किया गया. शिलान्यास के बाद उन्होंने कहा कि यदि सभी लोग निर्मल हिंडन कार्यक्रम के प्रति समर्पित होकर काम करेंगे, तो प्रभात जैव विविधता पार्क मिसाल बनेगा और साथ ही उन्होंने बताया कि नदियों के जल को निर्मल एंव अविरल बनाने के लिए सबको आगे आना होगा. उनके शब्दानुसार सभी को संकल्पित मन से प्रकृति का संरक्षण भी करना होगा तथा निर्मल हिंडन अभियान को “मैं” बनकर नहीं बल्कि “हम” बनकर सफल बनाना होगा.
जैव विविधता पार्कों का निर्माण, निर्मल हिंडन अभियान का प्रमुख इनिशिएटिव है,
जो पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ साथ पेड़-पौधों को संरक्षित करने का भी काम
करेगा. डा. कुमार ने हिंडन किनारे कृषि कर रहे किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि,
“यदि हिंडन क्षेत्र से जुड़े किसान आर्गेनिक कृषि, सोलर लाइट, वाटर हॉल इत्यादि के माध्यम से जल-संचयन करेंगे तो न केवल हमारी नदियां संरक्षित होंगी, बल्कि भारत विश्व में प्राकृतिक संसाधनों के मामले में अव्वल रहेगा.”
आयोजित कार्यक्रम में इंटर स्कूल कॉम्पटीशन के तहत विभिन्न स्कूलों से आए बच्चों ने निर्मल हिंडन अभियान व पर्यावरण से संबधित प्रदर्शनी लगाई और साथ ही बच्चों ने सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया.
हिंडन नदी एवं उसकी सहायक नदियों को प्रदूषण मुक्त बनाने के उद्देश्य से जुलाई, 2017 में निर्मल हिंडन अभियान का प्रारम्भ किया गया था, जिसके माध्यम से हिंडन की समस्याओं को समझकर उनका निराकरण करने की दिशा में सरकार और समाज के समन्वय से योजनाओं की श्रृंखला तैयार कर ज़मीनी स्तर पर उनका क्रियान्वन करना जारी है. इसके अंतर्गत हिंडन में गिर रहे नालों को रोकने के लिए दिशा-निर्देश, समाज को जागरूक करने हेतु जन जन तक नदी-संरक्षण संदेश पहुंचाना, नदी किनारे जैव-विविधता पार्कों को स्थापित करना, सभी योजनाओं की मोनिटरिंग हेतु बैठक का आयोजन इत्यादि कार्य प्रमुख रूप से शामिल हैं.
प्राकृतिक धरा पर आयोजित इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डा. प्रभात ने सबसे
पहले कविता के माध्यम से स्कूली बच्चों को अच्छे और बुरे का बोध कराया और कहा कि
जो संस्कार हम इन बच्चों को देंगे, वही आगे चल कर इनकी सोच का हिस्सा बनेगी.
उन्होंने नदी के किनारे वृक्ष लगाने और उन्हें संरक्षित करने का आदेश दिया.
इस कार्यक्रम के तहत हिंडन एंव उसकी सहायक नदियों को प्रदूषण मुक्त बनाने और निकट बसे समाज को लाभ पहुँचाने का प्रयास किया जा रहा है. मंडलायुक्त सीपी त्रिपाठी एंव डीएम आलोक कुमार पांडे ने भी लोगों को नदियों का महत्व समझाया और प्रकृति के संरक्षण पर जोर दिया. उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत हिंडन किनारे वाटिका लगाने का काम भी कराया जाएगा. अंत में, उन्होंने दूरदराज से आये ग्रामवासियों का आह्वान करते हुए कि वे एक-एक पेड़ अवश्य लगाएं और कृषि उत्पादन आयुक्त को कार्यक्रम प्रतिभाग करने के लिए धन्यवाद दिया.
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से बेसिक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. प्रभात कुमार, पदम् श्री अनिल पी. जोशी, मंडलायुक्त सीपी त्रिपाठी, मुख्य वन संरक्षक ललित कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी त्रिवेन्द्र कुमार, एसडीओ एनपी त्रिपाठी, मुख्य विकास अधिकारी रेणू तिवारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रमेंद्र कुमार, खंड विकास अधिकारी राहुल वर्मा, बूटा के जिला संयोजक नगेन्द्र कुमार, नीर फाउंडेशन के निदेशक रमनकांत त्यागी, रेंज अधिकार बादशाही बाग आरपी ध्यानी, रेंजर आरएन टिमोटी सहित जनपद के विभिन्न प्राथमिक स्कूलों के विद्यार्थी एवं अध्यापकगण सम्मिलित रहे.
I write and speak on the matters of relevance for technology, economics, environment, politics and social sciences with an Indian philosophical pivot.