खुशियों, उमंगों और नवउल्लास का प्रतीक होली आप सभी के जीवन में नवरंगों का संचार करे और प्रेम के इस त्यौहार से सभी देशवासियों का जीवन मंगलमय हो. हमारे देश की संस्कृति में त्यौहार शुभता एवं समृद्धता का प्रतीक माने जाते रहे हैं, हर त्यौहार एक सामाजिक, सांस्कृतिक सन्देश को साथ लेकर चलता है और त्योहारों की यही विशेषता उन्हें खास बनाती है.
बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक होलिका दहन हमें ज्ञात कराता है कि यदि हम सच्चे मन से किसी कार्य को करते हैं, तो ईश्वर भी हमारी सहायता अवश्य करता है. होलिका दहन से हमें मात्र आध्यात्मिक सन्देश ही नहीं मिलता वरन आपसी सौहार्द और एकता का भी सन्देश मिलता है. फाल्गुन के बासंती रंगों से सरोबार होली का प्रत्येक रंग हमें कहता है कि एकजुट रहो, सबसे घुलमिल कर रहो और कल्याण के कार्यों में कभी पीछे नहीं हटो.
आप सब भी सकारात्मकता का सार अपने जीवन में उतारे और होली के पावन रंगों की भांति सबके जीवन में खुशियों का संचार करते रहें. इन्हीं सब शुभकामनाओं के साथ आप सभी को होली पर्व की बहुत बहुत बधाइयाँ.
I write and speak on the matters of relevance for technology, economics, environment, politics and social sciences with an Indian philosophical pivot.