देश की इकलौती महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की आज पुण्यतिथि है. आज ही के दिन 1984 में उनके अंगरक्षकों द्वारा गोली मारकर इंदिरा गांधी की हत्या कर दी गई थी. देश की प्रथम और इकलौती महिला प्रधानमंत्री रही इंदिरा गांधी अपने दृढ़ निश्चयी व्यवहार, निडरता और साहसी निर्णयों के लिए जानी जाती हैं। इसी के चलते उन्हें देश की आयरन लेडी की उपाधि भी दी गई है। काँग्रेस द्वारा इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि को बलिदान दिवस के रूप में मनाया जाता है।
"एक राष्ट्र की शक्ति उसकी आत्मनिर्भरता में है, दूसरों से उधार लेकर काम चलाने में नहीं", ऐसे जुझारू और प्रेरणादायक विचारों पर चलने वाली इंदिरा गांधी ने प्रधानमंत्री के रूप में बैंकों का राष्ट्रीयकरण और गरीबी उन्मूलन जैसे बड़े कदम उठाए। इंदिरा गांधी को भारतीय राजनीति के इतिहास में एक बेहद मजबूत इरादों वाली राजनेता के रूप में याद किया जाता है। 1971 में पाकिस्तान के साथ युद्ध के समय भी उन्होंने बेहतरीन नेतृत्व का प्रदर्शन किया था। देश को परमाणुशक्ति संपन्न बनाने की दिशा में बढ़ने के लिए ज़रूरी परमाणु परीक्षण पहली बार इंदिरा गांधी के कार्यकाल में ही किए गए थे
19 नवंबर, 1917 में उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में जन्मी इंदिरा गांधी का बचपन का नाम प्रियदर्शिनी था। उन्होंने वर्ष 1966 से 1977 तक के बीच लगातार तीन बार देश का शासन संभाला, जिसके बाद वर्ष 1980 में वें चौथी बार प्रधानमंत्री पद पर नियुक्त हुई। स्वतंत्र भारत के इतिहास में सबसे अधिक राजनीतिक चर्चा का विषय रहा 1975 का आपातकाल इंदिरा गांधी के ही शासनकाल में लगाया गया था, जिसे उनके सबसे कठोर निर्णय के तौर पर देखा जाता है।
I write and speak on the matters of relevance for technology, economics, environment, politics and social sciences with an Indian philosophical pivot.